Sunday, 5 November 2017

खो दिया है मैंने खुद को - Kho Diya Hai Maine Khud Ko (Sachin Sanghvi, Bhoomi)



Movie/Album: भूमि (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: सचिन सांघवी

खो दिया है मैंने खुद को
जबसे हमको है पाया
रूठा है रब, छूटा मज़हब
छुटा है ये जग सारा
खो दिया है मैंने खुद को...

मेरे प्यार को ना समझिये गलत
इन निगाहों का तेरी ही तो कायल हूँ मैं
उम्र भर, मैं तुझे देखता ही रहूँ
इस खता की हर सजा मंज़ूर है
खो दिया है...

तू दरिया तो मैं इश्क हूँ
कुछ देर मुझसा बन के तो देख
कौन कितना गहरा है
मुझमें ज़रा-ज़रा डूब के तू देख
खो दिया है...

1 comment: