Sunday, 5 November 2017

बोल दो ना ज़रा - Bol Do Na Zara (Armaan Malik, Azhar)

Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक 

इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊँ कहीं
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊँ कहीं
देखा जबसे है चेहरा तेरा 
मैं तो हफ़्तों से सोया नहीं
बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छिपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं
बोल दो ना ज़रा...

मुझे नींद आती नहीं है अकेले
ख्वाबों में आया करो
नहीं चल सकूँगा तुम्हारे बिना मैं
मेरा तुम सहारा बनो 
इक तुम्हें चाहने के अलावा
और कुछ हमसे होगा नहीं 
बोल दो ना ज़रा...

हमारी कमी तुमको महसूस होगी
भीगा देंगी जब बारिशें
मैं भर कर के लाया हूँ, आँखों में अपनी
अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें
रूह से चाहने वाले आशिक
बातें जिस्मों की करते नहीं 
बोल दो ना ज़रा...

1 comment: