Monday, 6 November 2017

तोड़ तड़ईया - Tod Tadaiyya (Neeti Mohan, Neeraj Sridhar, Prem Ratan Dhan Payo)

Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)

Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: नीति मोहन, नीरज श्रीधर

चल आजा ओ कुड़िये, ओ चंचल सी चिड़िये 
बनी तू लड़ाईया रे
बड़ा ही करारा पड़ा नखरे वाला 
है तेरा रवैया रे 
हो जाए, हो जाए, हो जाए 
आजा आजा तोड़ तडैय्या रे 
हो जाए आजा-आजा तोड़ तडैय्या रे 



हाय हो जाने दे ता-ता-थईया 
लड़ जाने दो प्रेम ततईया 
जोर लगा के हैया हैया रे 
हो जाए, हो जाए, हो जाए 
आजा राजा तोड़ तडैय्या रे 
हो जाए आजा राजा तोड़ तडैय्या रे 

नैना नशीले जादू, डाले रे, डाले रे, डाले रे
इनपे लगा दो ज़रा, ताले रे, ताले रे, ताले रे
नैनों से डरते हो, यूँ मर्द बनते हो 
पकड़ोगे कैसे कलैय्या रे 
हो जाए, हो जाए...

होंठों की लाली फीकी, हुई रे, हुई रे, हुई रे
पानी चुभे है जैसे, सुई रे, सुई रे, सुई रे
हमने भी अब थोड़ी शर्म-ओ-हया छोड़ी 
उल्टा घुमा देंगे पैय्यां रे 
हो जाए, हो जाए...

No comments:

Post a Comment