Movie/Album: डिअर ज़िन्दगी (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: जसलीन कौर, अमित त्रिवेदी, आलिया भट
जो दिल से लगे
उसे कह दो Hi Hi Hi Hi
जो दिल न लगे
उसे कह दो Bye Bye Bye Bye
आने दो आने दो
दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कुराहट को
Hi Hi...
जाने दे जाने दो
दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को
Bye Bye...
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िंदगी
लव मी ज़िंदगी
कभी हाथ पकड़ के तू मेरा
चल दे, चल दे
कभी हाथ छुड़ा के मैं तेरा
चल दूँ, चल दूँ
मैं थोड़ी सी मूडी हूँ
तू थोड़ी सी टेढ़ी है
क्या खूब ये जोड़ी है, तेरी-मेरी
आने दो आने दो...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: जसलीन कौर, अमित त्रिवेदी, आलिया भट
जो दिल से लगे
उसे कह दो Hi Hi Hi Hi
जो दिल न लगे
उसे कह दो Bye Bye Bye Bye
आने दो आने दो
दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कुराहट को
Hi Hi...
जाने दे जाने दो
दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को
Bye Bye...
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िंदगी
लव मी ज़िंदगी
कभी हाथ पकड़ के तू मेरा
चल दे, चल दे
कभी हाथ छुड़ा के मैं तेरा
चल दूँ, चल दूँ
मैं थोड़ी सी मूडी हूँ
तू थोड़ी सी टेढ़ी है
क्या खूब ये जोड़ी है, तेरी-मेरी
आने दो आने दो...
i love this song
ReplyDelete