Movie/Album: प्रेम रतन धन पायो (2015)
Music By: हिमेश रेशमियाLyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: पलक मुछाल, शान, ऐश्वर्या मजुमदार
नाचन लाग्यो रे बैरागी मन
अरे भागन लाग्यो रे बैरागी मन
है साथ आये वो, मन में समाये वो
उनके जो भाये, वो हम लेंगे
है जान से प्यारे, साजन जी हमारे
उनके लिए कुछ भी कर देंगे
थोड़ा मीठा-तीखा लेते चलें
जो उनको पसंद हो लेते चलें
थोड़ी गुंजिया-वुंजिया लेते चलें
थोड़ी बर्फी-वर्फी लेते चलें
आज उनसे कहना है हमें
आज उनसे कहना है हमें
प्रेम रतन धन पायो...
No comments:
Post a Comment