Sunday, 5 November 2017

सब तेरा - Sab Tera (Armaan Malik, Shraddha Kapoor, Baaghi)

Movie/Album: बाघी (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: संजीव चतुर्वेदी 
Performed By: अरमान मलिक, श्रद्धा कपूर

ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी 
तुझसे हो के जुदा सुन ज़रा 
बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल
तू मिला है, तो है कह रहा

मैं तो तेरे रंग में रंग चुका हूँ
बस तेरा बन चुका हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा...

मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं 
सब तेरा, सब तेरा...

फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है 
ये इनायत जो हुई
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ 
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा, सब तेरा...

जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ 
कोई ख्वाहिश अब नहीं है
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ 
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ 
मेरा मुझमें कुछ भी नहीं 
सब तेरा, सब तेरा...

No comments:

Post a Comment