Sunday, 5 November 2017

इक वारी आ - Ik Vaari Aa (Arijit Singh, Jubin, Raabta)

Movie/Album: राबता (2017)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल

इक वारी आ भी जा यारा 
इक वारी आ
राह तकूँ मैं बेचारा 
इक वारी आ
ढल रही शाम है, दिल तेरे नाम है 
इसकी आदत बनी है तेरी यारियाँ 
चाँद हूँ मैं, तू है तारा 
इक वारी आ...

ये इश्क़ की इन्तेहाँ, लेने लगी इम्तेहाँ 
हद से गुज़रने लगी हैं मेरी चाहतें 
धड़कन की बेताबियाँ, करने लगी इल्तेजा
लग जा गले से ज़रा तो मिले राहतें
बस तुझे चाहना, इक यही काम है
काम आने लगी सारी बेकारियाँ
उसपे समां भी है प्यारा
इक वारी आ...

अरिजीत
है प्यार तो कई दफ़ा किया 
तुझसे नहीं किया तो क्या किया 
तेरा मेरा ये वास्ता
है इस ज़िन्दगी की दास्ताँ 
या फिर कोई हमारा पहले से है राबता 
तो इक वारी आ, आ भी जा...

जुबिन
है प्यार तो कई दफ़ा किया 
तुझसे नहीं किया तो क्या किया
हुआ है मेरे जिस्म का हर रुआ
जिस दिन से तेरा छुआ
मान मेरा यकीं, मैं मुझसे बेहतर हुआ
तो इक वारी आ, आ भी जा...

No comments:

Post a Comment